Sunday, April 23, 2017

Being ready for STET

Wednesday, April 5, 2017

TET exam in June 2017

क्रम संख्या – विवरण तिथि
01. ऑनलाइन आवेदन फार्म प्रारम्भ की तिथि -6.04.2017.
02. ऑनलाइन आवेदन फार्म एवं ई-चालान प्राप्त करने की अंतिम तिथि -25.4.2017.
03. SBI BRANCH[ई-चालान] द्वारा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि -27-4-2017.
04. ऑन लाइन आवेदन पत्र संशोधन की तिथि -28.4.2017.
05. परीक्षा आयोजन की तिथि -11.6.2017.

-आवश्यक जानकारी:- बिहार बोर्ड पहली बार आगामी टीईटी में भी बार कोड सिस्टम लागू करने जा रहा है. जो भी परीक्षार्थी इस परीक्षा में सम्मलित होंगे उन्हें परीक्षा केंद्र पर आधार कार्ड या वोटर आइडी कार्ड लेकर जाना होगा.

-इस बार बिहार बोर्ड ने टीईटी परीक्षा में फर्जीवाड़ा रोकने की पूरी तैयारी कर ली गई है. इस बार परीक्षा में बारकोडेड ओएमआर सिट इस्तेमाल किया जाएगा और परीक्षार्थी की हाजिरी बायोमेट्रिक सिस्टम से बनेगी.

Saturday, April 1, 2017

Teachers got their appointment letter at night

रात में 51 शिक्षक अभ्यर्थियों को मिला नियुक्त पत्र
Sat, 01 Apr 2017 03:05 AM (IST)

छपरा। डीएम आवास के घेराव व हंगामा के बाद गुरूवार की देर रात जिला परिषद माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक के 51 शिक्षक अभ्यर्थियों को नियुक्त पत्र मिला। उप विकास आयुक्त के कार्यालय प्रकोष्ठ में डीडीसी सुनील कुमार एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) दिलीप ¨सह ने संयुक्त रूप से नियुक्त पत्र दिया। हालांकि शुक्रवार को काफी आपाधापी के बीच नियुक्त पत्र वितरित किया गया। जिसमें शिक्षक नियोजन के किसी भी नियम का पालन नहीं किया गया। हाई स्कूल में 42 एवं उच्चत्तर माध्यमिक के 09 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया गया। लेकिन इन अभ्यर्थियों के नियुक्त पत्र में भी यह अंकित नहीं था कि इनका नियोजन किस स्कूल में किया गया है। बाकी बचे अभ्यर्थियों को शुक्रवार को शाम चार बजे नियुक्ति पत्र देने के लिए बुलाया गया था। लेकिन करीब छह बजे तक डीडीसी के कार्यालय में नियुक्ति पत्र देने की प्रक्रिया चल रही थी। उल्लेखनीय हो कि हाई स्कूल में 299 एवं प्लस टू स्कूल में 393 अभ्यार्थियों की नियुक्त होनी है।

इनसेट

शिक्षक नियोजन में विषयवार रिक्ति

जिला परिषद माध्यमिक का सीट

विषय - पहले सीट -घट कर सीट

×
हिन्दी - 89- 72

संस्कृत - 45 -45

अंग्रेजी - 77 -60

विज्ञान - 42-25

गणित - 38 -21

समाजिक विज्ञान - 56

-39

शारीरिक शिक्षा - 1

3 -13

उर्दू - 24 -24

जिला परिषद उच्चतर माध्यमिक का सीट:

विषय - सीट

वनस्पति विज्ञान - 26

जंतु विज्ञान - 12

रसायण शास्त्र - 58

गणित - 53

भौतिकी - 60

अर्थशास्त्र - 3

भूगोल - 15

इतिहास -0

गृह विज्ञान - 6

दर्शन शास्त्र - 2

राजनीति विज्ञान - 4

मनोविज्ञान - 10

समाज शास्त्र - 4

अंग्रेजी - 30

हिन्दी - 21

संस्कृत - 0

उर्दू - 2

एकांउटेंसी - 0

इपीएस - 0

भोजपुरी - 0

एनआरबी - 3